पद के भेद (Parts of Speech)

शब्द और पद:- जब शब्द स्वतंत्र रूप से प्रयुक्त होता है और वाक्य के बाहर होता है तो यह ‘शब्द’ होता है; किन्तु जब शब्द वाक्य के अंग के रूप में प्रयुक्त होता है तो इसे ‘पद’ कहा जाता है अर्थात् वाक्य के अंतर्गत प्रयुक्त होने पर शब्द ‘पद’ कहलाता है।

पद के भेद- संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया और अव्यय।

Content Protection by DMCA.com
Please Share