वर्ण-विचार (Phonology)

2. वर्ण-विचार (Phonology) ;
वर्ण की विशेषता- वर्ण ऐसी इकाई है , जिसके खंड नहीं हो सकते। यह भाषा की सबसे छोटी ध्वनि है। वर्णो के मेल से ही शब्द बनते हैं।
ध्वनि-चिन्ह् क्या है?
वे ध्वनि-चिन्ह जिनके और खंड नही किए जा सकते। शब्दों को तोड़ने से हमें ध्वनि-चिन्ह प्राप्त होते हैं।
जैसे:- राम ने धनुष तोड़ा।
राम=  र् + आ , म् + अ
ने=  न् + ए
धनुष=  ध् + अ , न् + उ , ष् + अ
तोड़ा=  त् + ओ , ड़ + आ

Content Protection by DMCA.com
Please Share